महिला कांस्टेबल से हाथापाई करने वाली महिला गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_608.html
जौनपुर। शहर कोतवाली में शनिवार को दोपहर अपने चाचा संग पहुंची एक महिला हंगामा करती महिला कांस्टेबल से हाथापाई की। पुलिस ने महिला और उसके चाचा का शांति भंग में चालान कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के रौजा अर्जन (बड़ी मस्जिद) निवासी अफसाना अपने चाचा के साथ कोतवाली पहुंची। समाधान दिवस में मौजूद उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह व सीओ सिटी जितेंद्र कुमार के सामने पेश होकर हाईकोर्ट में विचाराधीन मुकदमे से संबंधित गदन अर्जानी स्थित कब्रगाह की जमीन को निजी भू संपत्ति बताते हुए हंगामा करने लगी। काफी समझाने पर भी वह शांत नहीं हो रही थी तो एसडीएम ने महिला कांस्टेबल से उसे हिरासत में लेने को कहा। कोतवाली में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब वह महिला कांस्टेबल से हाथापाई करने लगी। अन्य महिला कांस्टेबलों ने उसे पकड़कर अलग किया।