डीएम , एसपी ने बच्चो के बीच कराई दौड़, दिया इनाम
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_57.html
जौनपुर । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा विकासखण्ड सिरकोनी के हौज गांव में शहीद स्तम्भ एवं प्राथमिक विद्यालय में बने मनरेगा पार्क तथा विद्यालय में किये गये कायाकल्प के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी को निर्देश दिया कि पार्क से जंगली घास हटाकर हरी घास लगवाये। उन्होंने कहा कि गांव के बच्चों की कबडडी्, वाॅलीबाल, बैटमिन्टन क्रिकेट की टीमें बनाकर प्रतियोगित करायी जाये। जिलाधिकारी ने तालाब के चारो तरफ टैªक बनवाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के 03 अलग-अलग उम्र की टीमों के बीच दौड़ करायी तथा गांव के बच्चों के बीच वाॅलीबाल प्रतियोगिता करायी, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। दौड़ में तीनों टीमों के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों अभय राजभर, शुभम, स्वाती को रू 200 पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गांव के सभी लोग मिलजुल कर रहे आपस में लड़ाई न करेे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अगर उन्हे कोई समस्या हो तो अवगत करायेे। उनकी समस्या का तत्काल निस्तारण कराया जायेगा।