पुलिस ने चोरी की पिकअप व बाइक के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_549.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा पुल के पास शुक्रवार की रात पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल हुई। दो किग्रा गांजा, चोरी की पिकअप व बाइक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि चोरी और लूट के मामले में वांछित ओइना गांव के नंद कुमार तिवारी व डिहिया के दीनानाथ सिंह चोरी की पिकअप और बाइक के साथ पिलकिछा पुल के पास खड़े हैं। एसएसआइ गोपाल तिवारी हमराहियों संग घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने वाहन चोरी का होना कबूला। तलाशी के दौरान उनके पास से दो किग्रा गांजा भी मिला। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक थाने में लूट व चोरी की कई घटनाओं में वांछित भी चल रहे थे।