किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर देश का माहौल खराब करना चाहती है विपक्षी पार्टियां
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_53.html
जौनपुर।भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने कहा कि विपक्ष का भारत बंद जौनपुर बन्द पूरी तरह फ़्लॉप रहा आम दिनों की तरह ही कारोबार होता रहा।
बच्चा भइया ने कहा कि भारत के किसान व जनता जान गई है कि किसानों के सच्चे हितैसी मोदी व योगी सरकार ही है, भोले भाले किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर विपक्ष अराजकता पैदा करना चाहता है जो सफल नहीं होगा।
केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हित में कृषि सुधार कानून लेकर आई है जिससे किसानों व उनके परिवार का भला होगा लॉक डाउन में भी किसानों ने देखा है कि मोदी सरकार ही उनके साथ खड़ी थी।
आज विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी दुकानें खोलकर मोदी सरकार को समर्थन दे दिया है।