कार सवार युवको ने दुकान में की जमकर तोड़फोड़ , उठा ले गए कोल्ड ड्रिंक, अंडे व नकदी

जौनपुर। सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार में गुरुवार की देर रात सिगरेट देने से इन्कार करने पर मनबढ़ युवकों ने फास्ट फूड की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। पीड़ित ने दो नामजद व चार अज्ञात आरोपितों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है। 

 बाजार में खुटहन रोड स्थित शराब के ठेके के सामने हुसेनाबाद गांव निवासी यशवंत यादव की पूजा फास्ट फूड नाम की दुकान है। आरोप है कि रात करीब 10 बजे उनके भाई बलवंत यादव दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। उसी समय नीले रंग की कार में सवार आधा दर्जन युवक पहुंचे। ठेके से शराब लेने के बाद दुकान पर आकर सिगरेट मांगने लगे। बलवंत ने दुकान बंद हो जाने का हवाला देते हुए सिगरेट देने से इन्कार कर दिया। इसी पर मनबढ़ युवक गाली-गलौच करने लगे। इतना ही नहीं दुकान में जमकर तोड़फोड़ कर हजारों का सामान नष्ट कर दिया। इस दौरान उपद्रव कर रहे लोग कोल्ड ड्रिंक, अंडे व बिक्री के नकद 4600 रुपये उठा ले गए। 
 देर रात में कुछ लोगों के बीच-बचाव से मामला शांत हो गया। हालांकि, नुकसान को देखते हुए पीड़ित दुकानदार ने शुक्रवार की सुबह थाने में तहरीर दी। वहीं शिकायत की बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 7916362708196787729

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item