युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए लोग आये : बृजेश सिंह
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_520.html
जौनपुर। विकास खंड करंजा कला के ग्राम सभा नेवादा ईश्वरी सिंह में आज नवनिर्मित अंबेडकर पार्क का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह "प्रिंसू "द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर जिला विकास अधिकारी बृज भान सिंह उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए एम एल सी बृजेश सिंह "प्रिंसू" ने आने वाली पीढ़ियों को शिक्षित करने तथा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए लोगों से आह्वान किया तथा बाबा साहब के दिखाए गए मार्गों पर चलने एवं सामाजिक समरस्ता को और सशक्त बनाने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया।
कार्यक्रम को जिला विकास अधिकारी बृजभान सिंह ने संबोधित करते हुए शासन की योजनाओं से आम जनमानस को अवगत कराया तथा उससे लाभान्वित होने की भी सलाह दी। जिला विकास अधिकारी ने गुणवत्ता परक कार्य के लिए ग्राम प्रधान श्रीमती मंजू सिंह की सराहना भी की। कार्यक्रम को संबोधित करने वाले अन्य वक्ताओं में उपायुक्त उद्योग साहब सरन रावत,एडीओ कोऑपरेटिव करंजा कला, श्रीप्रकाश सिंह प्रधान बैजापुर,ग्राम विकास अधिकारी रविश मौर्य, ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना आदि रहे।