पूर्व विधायक के आवास पर ऊं श्री ऐप डिजिटिल का हुआ उद्घाटन

 जौनपुर । पूर्व विधायक ओम प्रकाश दूबे बाबा के बदलापुर स्थित निजी आवास पर रविवार को ऊं श्री ऐप डिजिटल का भव्य उद्घाटन हुआ। इस मोके पर उपस्थित लोगों के बीच श्री दुबे ने बताया कि यह ऊं श्री ऐप दशकों से भी अधिक समय से सीमित क्षेत्र में चलाये जा रहे तमाम निजी पहल एवं धर्मार्थ शैक्षिक, सामाजिक संस्थाओं के निःस्वार्थ, मानवीय कल्याण और विकास कार्यक्रमों की असीमित परिणति है जो ईमानदारी, सच्चाई, कड़ी मेहनत, निडर, समर्पण, बिना भेदभाव किए सेवा और सिद्धांत से समझौता किये विकास जैसे बुनियादी मूल्यों के लिये कटिबद्ध है। पूर्व विधायक ने कहा कि अपनी बातों में अनन्त काल से धर्म, संस्कृति व ज्ञान के अभिरक्षक ब्राह्मण ने सदैव शासकों और जनमानस के विवेक का सुमति रूपक सारथी बनकर सर्वत्र एकता, सद्भाव, शान्ति, सुखख् सुरक्षा, समृद्धि एवं प्रगति को सुनिश्चित किया है। ऐसे स्वर्णिम काल हमारी पूज्य भूमि ने सबसे धनवान और सशक्त स्वार्थ से ग्रसित होकर कुमति को अपने विवेक का सारथी बना लिया है। उनके विवेक के पतन के साथ ही सर्वत्र विभक्ति, दुर्भाव, अशांति, दुःख, असुरक्षा, दरिद्रता एवं ह्रास व्याप्त होता गया। किसी भी आशा की किरण के आभाव में आज सर्वसमाज सदियों की क्रूरता को भाग्य मानकर जीता रहा है। इस संस्था के हर व्यक्ति संरक्षक हैं और इसको गांव तक जोड़ने का काम किया जायेगा। इस संस्था द्वारा जनसेवा का कार्य किया जायेगा एवं यह संस्था गरीब व कमजोर की आवाज बनेगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अरुण दूबे, प्रेम दूबे, राहुल त्रिपाठी, राहुल दूबे, तनुज पाडेय, सचिन मिश्रा, डा. शैलेंद्र त्रिपाठी, अविषेक पाठक, निरित्त दिवेदी, प्रखर जी, श्याम दूबे, चेखूर पाडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 8173923031611058973

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item