सड़क हादसे में महिला की मौत
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_462.html
जौनपुर। बरसठी थाना के रायपुर गांव के पास शुक्रवार की देर शाम कार के धक्के से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि रिश्तेदार की हालत नाजुक बनी हुई है।
बरसठी थाना क्षेत्र के खुंदनपुर गांव की देवराजी देवी (55) अपने रिश्तेदार संजय पटेल के साथ बाइक से किसी कार्य से रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर जा रही थीं। रायपुर गांव में दुर्गा देवी मंदिर के पास जमालापुर की तरफ से तेजगति आ रही कार ने टक्कर मार दी। इसमें देवराजी देवी व संजय के सिर में गहरी चोट आ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां देररात देवराजी देवी ने दम तोड़ दिया। संजय की हालत चिताजनक बनी हुई है। मृतका के स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने दुर्घटना के बाद फरार हो गए कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।