लापता हुई छात्रा का तीन दिन बाद भी पता नहीं
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_429.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्कूल जाते समय रास्ते से लापता हुई छात्रा का तीन दिन बाद भी पता नहीं चल सका है। छात्रा के भाई ने सिहौली चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने के बाद बाइक सवार दो अज्ञात युवकों पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। अंग्रेजी मीडियम एक इंटर कालेज में स्कूल में 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा शुक्रवार की सुबह आठ बजे घर से पड़ोसी की बाइक पर बैठकर स्कूल जाने के लिए निकली। वह उसे सिहौली चौराहे पर छोड़कर घर लौट आया। वह चौराहे पर खड़ी होकर स्कूल बस का इंतजार करने लगी। शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो स्वजन चितित होकर तलाश करने लगे। अगले दिन स्कूल गए तो पता चला कि छात्रा शुक्रवार को स्कूल पहुंची ही नहीं थी।