चपरासी के भरोसे राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_428.html
जौनपुर। बक्शा क्षेत्र के सरायलोका में बने राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के स्टाफ को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समय से उपस्थिति होने का निर्देश दिया था। मगर सालों से स्थित जस की तस बनी हुई है, स्थिति में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ। शनिवार को ओपीडी तो आठ बजे खुल गई, मरीजों का आना भी शुरू हो गया , मगर 11:30 बजे तक डॉक्टर तो छोड़िए फार्मासिस्ट तक भी उपस्थित नहीं रहे।
फार्मासिस्ट शैलेश यादव के मोबाइल नंबर पर कई बार वहा पर उपस्थित चपरासी ने फोन लगाया मगर उन्होने फोन नहीं उठाया।
इस दौरान वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर पता चला की डॉक्टर शशि सिंह का पहले यहां पोस्टिंग हुआ था मगर ओ कभी भी मरीज देखने यहां नहीं आती थी, फार्मासिस्ट शैलेश यादव दोपहर तक आते हैं और एक दो घंटे के बाद यहां से निकल जाते हैं।
अब ऐसे अस्पताल की क्या जरूरत जो किसी के काम का ही नहीं। उनके कमरों के आगे पर्ची लेकर बैठे मरीज इंतजार में जिम्मेदारों को कोसते रहे।