शिक्षा की रोशनी फैलाने में अग्रणी रहे डा. अवधराजः रमेश मिश्र

खेतासराय, जौनपुर। भाजपा के बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि डा. अवधराज मौर्य का पूरा जीवन समाज के लिए हमेशा समर्पित रहा है। वह समाज के हर जरूरतमंदों, पिछड़ों, असहायों की हमेशा मदद करते थे। गरीब बेसहारा बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए वह निरंतर प्रयत्नशील रहे हैं। उन्होंने रविवार को खेतासराय कस्बा स्थित जेडी कान्वेंट स्कूल के संस्थापक डा. अवधराज मौर्य की 7वीं पुण्यतिथि पर पैतृक आवास पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। साथ ही आगे कहा कि पेशे से चिकित्सक रहे डा. मौर्य ने इस कस्बे में विद्यालय की स्थापना करके समाज को मजबूती देने का कार्य किया है। इलाके में यह विद्यालय निरंतर प्रगति करते हुए सभी संसाधनों से लैस हो गया है। यहां के बच्चे देश-दुनिया में श्रेष्ठ स्थान हासिल करके इस क्षेत्र के साथ जिले का नाम विश्व में रोशन करें, यही मेरी शुभकामना है। उन्होंने कहा कि डा. मौर्य ने शिक्षा के मंदिर की जो स्थापना की, वह एक दिन विशाल रूप धारण कर निरंतर प्रगति करें। इसके पहले उपस्थित जनों ने स्व. मौर्य के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आचार्य कृष्ण मुरारी मौर्य, राज गौरव महाविद्यालय खुटहन के संस्थापक प्राचार्य ओम प्रकाश यादव, रविशंकर सरोज, शरद यादव एडवोकेट, सपा नेता शतीश यादव, ग्राम रोजगार सेवक संघ करंजाकला ब्लाक अध्यक्ष बृजेश मौर्य, सभासद जगदम्बा पांडेय, मनीष गुप्ता, डा. चन्द्रजीत मौर्य, राकेश राजभर, कृष्णदत्त मौर्य, बलराम राजभर, इम्तियाज खां, मो. रियाज, गोपाल जायसवाल, शीतला चौधरी, सुरेंद्र राजभर, चंद्र प्रकाश मौर्य, रामदुलार राजभर, अमर बहादुर यादव आदि मौजूद रहे। अन्त में पत्रकार इन्द्रजीत सिंह मौर्य ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया। बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल में जो ऐतिहासिक फैसले लिया, उससे विश्व स्तर पर भारत का नाम ऊंचा हुआ है। श्री मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री की बेहतर सोच और कुशल नेतृत्व का सारा विश्व लोहा मानता है। उनके दिशा निर्देशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में विकास की बेहतर शुरूआत करते हुये पूर्वांचल के पिछड़ेपन को दूर करने की कवायद युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। इस अवसर पर पत्रकार इन्द्रजीत सिंह मौर्य, डा. चन्द्रजीत मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Related

news 2064308611775063750

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item