तमंचे पर डिस्को करने वाले दो युवक गिरफ्तार , अवैध पिस्टल , कारतूस बरामद
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_379.html
जौनपुर। चन्दवक थाने की पुलिस व ए0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने बोड़सर के एक शादी समारोह में अवैध पिस्टल के साथ नाचने व हर्ष फायरिंग करने वाले दो अभियुक्त को दो पिस्टल और कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुर्खा नहर पुलिया के पास चन्दवक पुलिस व SOG टीम के सहयोग से 8 दिसम्बर को थाना चन्दवक अन्तर्गत ग्राम बोड़सर में एक शादी समारोह में अवैध असलहा लहराने संबंधी वायरल वीडियो में कार्यवाही करते हुए वायरल वीडियो से संबंधित 1. शिवा सिंह उर्फ सरकार पुत्र स्व0 हनुमान सिंह नि0 पक्खनपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ 2. अनुज सिंह पुत्र अनिल सिंह नि0 भौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शिवा सिंह उर्फ सरकार पुत्र स्व0 हनुमान सिंह के कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय चार जिन्दा कारतूस 7.65 बोर बरामद हुआ व अभियुक्त अनुज सिंह पुत्र अनिल सिंह नि0 भौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर के कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय चार जिन्दा कारतूस 7.65 बोर बरामद हुआ। उक्त के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।