शिक्षक नेता को गोली मारने के तीन आरापियों पर मुकदमा दर्ज

   
जौनपुर : जलालपुर थाना क्षेत्र के बहरीपुर सोनबरसा गांव में मंगलवार को बरात में शामिल होने आए शिक्षक नेता को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। मामले में बुधवार को उनके भाई की तहरीर पर जलालपुर थाने में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है, मामला चुनावी रंजिश को लेकर बताया जा रहा है।

मड़ियाहूं के देवापार निवासी सहायक अध्यापक राय साहब यादव (53) मंगलवार की रात में जलालपुर के बहरीपुर सोनबरसा में राममूरत यादव की पोती की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जैसे ही वह अपनी गाड़ी में बैठने जा रहे थे। पीछे से आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर शिक्षक नेता को घायल कर दिया था। आनन-फानन में शिक्षक को उपचार के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। शिक्षक के भाई रामधनी यादव की तहरीर पर असलहे से जान से मारने का मुकदमा लोदी यादव व जानसन यादव निवासी देवापार व एक अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत किया गया। पुलिस लगातार बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि प्रधानी के चुनावी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया। शिक्षक संघ ने की गिरफ्तारी की मांग


Related

education 559888224567883164

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item