चाइनीज मांझा से अधिवक्ता बुरी तरह से जख्मी
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_338.html
जौनपुर। चाइनीज मंझे से लगातार हो रही घटनाओं को लेकर आम जनता द्वारा कई वर्षों से चाइनीज मांझा की बिक्री एवं आयात पर रोक लगाने की मांग किया जा रहा है लेकिन शासन-प्रशासन जनता की मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है। इसी का परिणाम है कि आये दिन चाइनीज मांझा से जानलेवा घटनाएं हो रही हैं।
ताजा घटना नगर के पालिटेकनिक चौराहे के पास उद्यान विभाग के सामने एनएच 56 मार्ग की है जहां वाजिदपुर से नईगंज बुलेट मोटरसाइकिल से जाते समय अधिवक्ता सुशील मौर्य चाइनीज मांझा की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गये। मांझा से उनकी आंखों के पास गम्भीर चोटे आयी हैं। संयोग ही था कि गला बच गया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना सम्भावित थी। मांझा की चपेट में आने से जख्मी श्री मौर्य को आस-पास के लोगों ने बगल स्थित अस्पताल ले गये जहां 16 टांका लगाकर उनका उपचार किया गया। बता दें कि जनपद में चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कई बच्चों सहित मोटरसाइकिल चालकों की मौतें हो चुकी हैं। इसके बाद भी इसकी बिक्री पर सरकारी तंत्र द्वारा रोक नहीं लगाया जा रहा है। ऐसे में कुल मिलाकर सरकारी तंत्र एवं सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा करता है यह मांझा जो लोगों के लिये जानलेवा बनता जा रहा है।