दो महिलाएं रहस्यमय स्थिति में बच्चों संग लापता
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_332.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से दो महिलाएं रहस्यमय स्थिति में बच्चों संग लापता हो गईं। काफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर स्वजन ने पुलिस को सूचना दी है। उदियासन गांव की 25 वर्षीय महिला अपनी पांच वर्ष की बेटी को शौच कराने के लिए मंगलवार की तड़के घर से निकली थी। घंटों बाद भी न लौटने पर स्वजन खोजने लगे, लेकिन कहीं पता नहीं चला। तब उन्होंने मुफ्तीगंज पुलिस चौकी पर सूचना दी। चौकी प्रभारी कमलेश कुमार का कहना है कि गुमशुदगी की तहरीर मिली है। खोजबीन की जा रही है। उधर, खेतरपाल गांव निवासी पेशे से ड्राइवर मनोज पाल की पत्नी सुमन एक पखवाड़े पहले अपने दो मासूम बच्चों अंश व यश के साथ दवा लेने खुज्झी मोड़ गई तो फिर नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर मनोज मंगलवार को केराकत कोतवाली में सूचना दी। पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।