शीघ्र पूर्ण कराया जाय निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालयों का कार्य
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_289.html
जौनपुर। ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालयों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। जिला पंचायत राज कार्यालय की ओर से इस बाबत सभी बीडीओ को पत्र भेजा गया है। आम लोगों को सहूलियत देने के लिहाज से प्रत्येक ग्राम पंचायतों सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। कुछ स्थानों पर विवाद की वजह से कार्य रूका है। इसके लिए डीपीआरओ कार्यालय ने राजस्व विभाग से सहयोग मांगा था। विवादित भूमि की पैमाइश करने के बाद भी अभी तक कुछ गांवों में निर्माण शुरू नहीं हो सका है, जिनका निर्माण जल्द से जल्द कराने को कहा गया है।