राजपूत एकता परिषद के तत्वावधान में आयोजित होगा स्वास्थ्य शिविर
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_257.html
जौनपुर। राजपूतों की रक्षा हेतु परिषद कृत-संकल्प है और उनके मान सम्मान व गौरव को सदैव बरकरार रखने के लिए राजपूतों को आगे आने का आह्वान किया गया।इस आशय का फैसला रविवार की शाम को होटल उत्सव मोटल मे परिषद की माहवारी बैठक में शामिल सदस्यों ने लिया। बैठक में सदस्यों के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई जिसमें जनवरी माह की24 को तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर के बलरामपुर सभागार में स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा जिसमें जनपद के लोगों को स्वास्थय जांच एवं औषधियों को दिया जायेगा।
बैठक में सदस्यता अभियान को और गतिशील बनाने भी सहमति जताई गयी तथा बदलापुर केराकत व शाहगंज तहशीलो मे परिषद के प्रभारी की भी सहमति दी गई।। बैठक को दिनेश सिंह बब्बू दुष्यन्त सिंह एडवोकेट वशिष्ठ नारायण सिंह बीरेंद्र सिंह शशिमोहन सिंह ने सम्वोधित किया। बैठक मे रत्नाकर सिंह शशि सिंह विनोद कुमार सिंह संजय सिंह द्वय देवेन्द्र सिंह सिद्धार्थ सिंह श्याम सिंह डा संजय सिंह डबलू सिह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम प्रकाश सिंह तथा संचालन रविन्द्र नाथ सिंह ने किया।