चौकी प्रभारी निलंबित , सभासद पति समेत दस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_252.html
जौनपुर। मछलीशहर नगर के सराय मोहल्ले में रविवार की शाम बाइक टकराने के बाद हुए बवाल व फायरिग में चार लोगों के घायल होने के मामले में कोतवाली पुलिस ने देर रात सभासद पति समेत दस आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी विनीत मोहन पाठक को लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
रविवार की शाम करीब पांच बजे दीपक कुमार माली की बाइक से एक अन्य बाइक की टक्कर के बाद मामूली कहासुनी हो गई। कुछ लोगों के हस्तक्षेप पर मामला शांत होने के बाद दूसरे पक्ष के लाठी-डंडे, फरसा व असलहा से लैस युवकों ने दीपक माली की दुकान पर हमला कर दिया था। तोड़-फोड़ व पिटाई के दौरान रिवाल्वर से गोली चलाने से चार लोग घायल हो गए थे। कोतवाली पुलिस ने देररात दीपक कुमार माली की तहरीर पर फूल खां वार्ड के सभासद पति सुरेश जायसवाल, उनके भाई सुभाष जायसवाल, पुत्रों सोनू, मोनू जायसवाल, साथी सोनू चौरसिया, राहुल चौरसिया, हिमांशु मोदनवाल, संदीप अग्रहरि समेत दस के विरुद्ध हत्या के प्रयास, बलवा, तोड़-फोड़, लूटपाट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि रात में ही दबिश देकर चार आरोपितों सुभाष, मोनू जायसवाल, मनीष जायसवाल व हिमांशु मोदनवाल को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। गोली से गंभीर रूप से घायल मोहम्मद अकील का जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल जबकि दीपक के पुत्र अनमोल माली का बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा। दोनों के पेट में गोली लगी थी। दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है।