बाइक चोर गिरोह का पर्दाफास, एक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_250.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चोरी की दो बाइक बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार गैराबादशाहपुर पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर बाइक चोरी का थाने में दर्ज मुकदमा UP50AN3610 एच एफ डिलक्स बरामद करते हुए अभियुक्त सचिन गिरी पुत्र बनवारी गिरी नि0 औरही थाना सरायख्वाजा को दुधौरा नहर पुलिया से गिरफ्तार किया, अभियुक्त की निशानदेही पर एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 251/20 धारा 41/411/413/467/468/471 भा0द0वि0 थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर पंजीकृत किया गया अभि0 के बयान के आधार पर अभि0 करन सिंह पुत्र काले सिंह व सूरज सिंह उर्फ शिवा उपाध्याय पुत्र अनिल उपाध्याय नि0 गण भकुरा धाना थाना सरायख्वाजा जौनपुर का नाम प्रकाश में लाया गया।