जेल से रिहा हुए सपा नेता जावेद सिद्दीकी, झूम उठे समर्थक
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_25.html
मालूम हो कि बीते नौ जून को सरायखाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में मामूली विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट और आगजनी की घटना हुई थी। इस वारदात में दस दलितो के आशियाने जलकर खाक हो गया था तथा कईयो को चोटे आयी थी। यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आते ही उन्होने आरोपियो के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था। सीएम का फरमान आते ही पुलिस ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए दूसरे दि नही ताबड़तोड़ छापेमारी करके सपा नेता जावेद सिद्दीकी समेत 35 आरोपियो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। उसके बाद जावेद पर रासुका भी लगाया गया था। सोमवार को उन्हे हाईकोर्ट से वेल मिलने के बाद आज शाम करीब छह बजे जेल से रिहा कर दिए गए ।