तड़ीपार अपराधियों पर रखी जाय कड़ी नजर

  जौनपुर।  नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर सत्येन्द्र कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति तथा जनजातियों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर सख्ती से कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग करेंगे। वांछित अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाएं तथा गुंडा एक्ट में जिला बदर हुए अपराधियों पर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि जिला बदर अपराधी जनपद में पाए जाएं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। 

 जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि 20 दिसंबर तक 107/16 के कम से कम एक-एक मामले में प्रत्येक थाने स्तर पर कार्रवाई अवश्य करें। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि पॉक्सो एक्ट में धारा 4 के तहत प्रतिदिन मानिटरिंग कर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुरस्कार घोषित अपराधियों में से 08 अपराधियों की गिरफ्तारी शेष है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत अब तक लगभग 30 करोड की 27 संपत्तियों की कुर्की की जा चुकी है। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शहर डा0 संजय कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी राज कुमार द्विवेदी, नगर मजिस्टेªट सहदेव मिश्र, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 8117493382084033218

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item