हादसे में साइकिल सवार की मौत , ग्रामीणों ने स्कार्पियो फूंका
जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सुजानगंज मार्ग स्थित जयपालपुर में शनिवार की रात लगभग पौने दस बजे स्कार्पियो के धक्के से साइकिल सवार की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन को फूंक दिया।
जयपालपुर निवासी धीरेंद्र सिंह (42) साइकिल से मादरडीह से घर लौट रहे थे। इस दौरान मुंगराबादशाहपुर से सुजानगंज की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो से धक्का लग गया। इससे धीरेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद असंतुलित हुई स्काíपयो सड़क से उतरकर किनारे खेत में पलट गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने स्काíपयो में आग लगा दी जहा पहुंचे थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह व सतहरिया चौकी प्रभारी बृजेश कुमार जब तक कुछ करते स्काíपयो जलकर राख हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन को ग्रामीणों ने नहीं फूंका, बल्कि पलट जाने से आग लगी है।