दबगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे से पीटकर छह लोगों को किया घायल
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_210.html
जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के निजमापुर गांव में शुक्रवार को बच्चों के बीच खेल-खेल में हुए विवाद को लेकर मनबढ़ पट्टीदारों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के छह लोगों को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर देखते हुए मां-बेटी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
उक्त गांव निवासी राजपत व पड़ोसी के बच्चों में खेल-खेल में विवाद हो गया। इसी को लेकर मनबढ़ पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से लैश होकर घर में घुसकर राजपत, उनकी पत्नी बिदू देवी, पुत्रियों प्रेमलता, रोशनी, लक्ष्मी व पुत्र अंकित (12) को गंभीर रूप से घायल कर दिया।