प्रेमी को चोर समझकर ग्रामीणों ने जमकर पीटा , बाधा पेड़ में
उक्त गांव निवासी एक युवक रात करीब 12 बजे लघुशंका समाधान के लिए उठा तो उसकी नजर रेलवे लाइन किनारे संदिग्ध परिस्थिति में खड़े दो युवकों पर पड़ी। उन्हें चोर समझकर वह शोर मचाने लगा। शोर सुनकर जुटे ग्रामीणों ने दौड़ाकर एक युवक को पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया। ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी और नीम के पेड़ में बांध दिया। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों में से ही किसी ने यूपी-112 कर पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान युवक के स्वजन भी पहुंच गए। पुलिस बंधक बनाए गए युवक को ग्रामीणों से मुक्त कराकर थाने ले गई। बंधक बनाया गया युवक इसी थाना क्षेत्र का निवासी निकला। थानाध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा ने बताया कि पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग का निकला। न तो ग्रामीणों की तरफ से और न ही युवक या उसके स्वजन की तरफ से थाने में किसी तरह की तहरीर दी गई है।