नोडल अधिकारी ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_199.html
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा आदर्श गांव सुइथाकलां के लिए नामित नोडल अधिकारी ने शुक्रवार को गांव में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र को आदर्श गांव सुइथाकलां का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। श्री मिश्र दोपहर दो बजे गांव में पहुंचे व मनरेगा पार्क, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, सामुदायिक शौचालय आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर उपस्थित मातहत कर्मचारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से उनकी समस्याओं आदि की भी जानकारी ली। मौके पर एडीओ पंचायत रमाशंकर सिंह, प्रधानाध्यापक पारस यादव, संतोष बिद, आलोक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।