शिक्षक नेता पर जानलेवा हमला करने वालों की जल्द हो गिरफ्तारी : अरविंद शुक्ल
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_187.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक आपातकालीन बैठक जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय कचहरी में संपन्न हुई बैठक में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक इकाई मड़ियाहूं अध्यक्ष राय साहब यादव पर हुए प्राणघातक हमले की निंदा करते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि शिक्षक नेता पर प्राणघातक हमला करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग शासन प्रशासन से की ज्ञात हो कि राय साहब यादव एक निमंत्रण में बहरीपुर गए हुए थे जहां पर अपराधियों द्वारा उपरोक्त घटना को अंजाम दिया गया बैठक में शिक्षकों द्वारा मांग की गई कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जाए अन्यथा की स्थिति में शिक्षक अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्णय को बाध्य होंगे । बैठक में रवि चंद यादव लाल साहब यादव वीरेंद्र प्रताप सिंह, राम दुलार यादव, लक्ष्मीकांत सिंह,अनिलदीप चौधरी, शिवेंद्र सिंह ,सुनील यादव ,शैलेंद्र पाल, मनोज यादव ,राकेश कुमार ,राम प्रसाद यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।