स्वेटर वितरित न करने वाले शिक्षक के खिलाफ होगी कार्रवाई
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_18.html
जौनपुर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने मंगलवार को सिकरारा बीआरसी समेत तीन प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण कर प्रधानाध्यापकों को साफ-सफाई व अभिलेखों को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। कहा कि जिन विद्यालयों में छात्रों को अभी तक स्वेटर नहीं वितरित किया गया है उनके प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शेरवां गांव के राजस्व गांव बघौरा में बन रहे पार्क का भी जायजा लिया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुबह 11 बजे बीआरसी भवन पहुंचकर अभिलेखों को जांचा। इसके साथ ही कार्यालय समय से खोलने की हिदायत दी। साफ कहा कि लापरवाही बरतने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय है। इसके साथ ही कायाकल्प योजना में किसी तरह की उदासीनता न बरतने की बात कही। अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर पहुंचने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक अमित सिंह को विद्यालय की साफ-सफाई का निर्देश दिया। उसके बाद वे कम्पोजिट विद्यालय भरतपुर भी गए। यहां भी साफ-सफाई का जायजा लिया।