वैवाहिक समारोह में करेंट लगने से युवा मैकेनिक की मौत
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_177.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भुइली गांव में बुधवार की रात वैवाहिक समारोह में करेंट लगने से युवा मैकेनिक की मौत हो गई। कमाऊ पूत की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया है। इसी थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव का सोनू (28) पुत्र राजाराम टेंट हाउस में किराए पर जेनरेटर से बिजली की सप्लाई का कार्य करता था।
भुइली गांव में बुधवार को आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में सोनू ने किराए पर जेनरेटर भेजा था। लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर बिजली की आपूर्ति के लिए तार जोड़ते समय करेंट की चपेट में आने से वह झुलसकर नीचे गिर पड़ा। दुर्घटना की जानकारी होते ही स्वजन आ गए। बुरी तरह से घायल सोनू को उपचार के लिए लोग जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। स्वजनों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। मृत युवक एक बच्चे का पिता था। उसकी पत्नी व स्वजनों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया है।