लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रहा शासन प्रशासन : जगदीश राय

जौनपुर। केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये नये कृषि कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में उतरी समाजवादी पार्टी का द्वारा नये कृषि कानून का विरोध और किसानों का समर्थन के क्रम विरोध दर्ज कराया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जफराबाद विधान सभा के सभी ब्लाकों ,प्रमुख बाजारों, चट्टी - चौराहों पर भी समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया । प्रशासन द्वारा समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे विरोध को नाकाम करने की पुरजोर कोशिश भी की गई । जफराबाद विधान सभा के धर्मापुर ब्लाक पर किसानों के समर्थन और नये कृषि कानून पर विरोध दर्ज कराने जा रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय को समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ रास्ते में ही स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लिया गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश राय व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा जिस तरह से किसानों, नौजवानों, देश व प्रदेश की आवाम की आवाज को दबाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है बेहद निंदनीय है। हम समाजवादी साथी शासन प्रशासन के आगे झुकने वाले नहीं हैं। पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने कहा कि हम समाजवादी साथी लोकतांत्रिक व संवैधानिक तरीके आन्दोलनरत किसानों का समर्थन व किसान विरोधी कानून का विरोध कर रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन हमारी आवाज को दबाकर लोकतांत्रिक मूल्यों एवं संवैधानिक अधिकारों का हनन करने का काम रहा है। समाजवादी साथी हमेशा किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों, गरीबों, मजदूरों, मजलूमों की आवाज को बुलंद करने व उनके संघर्ष में साथ देने का काम करते रहे हैं और सदैव उनके हितों की लड़ाई में साथ रहेंगे। समाजवादी साथियों की हूंकार से सरकार डर गयी है और उनको पीड़ित और प्रताड़ित करने का काम कर रही है । इसका खामियाजा केन्द्र व प्रदेश सरकार भुगतने को तैयार रहे । इस मौके पर सपा नेता मेवालाल यादव, जयहिंद यादव, भीम यादव, रमेश यादव, रमाशंकर यादव, श्याम विहारी यादव, तौफीक अहमद, सेक्टर प्रभारी अजीत यादव, संजय सरोज, मनीष मौर्या, अजय पटनायक आदि मौजूद रहे।


Related

news 5483392546600874383

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item