लखनऊ में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा , बलवानी बोले मेरी छवि को खराब करने की चल रही है साज़िश

जौनपुर। जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के डमरुआ गांव निवासी एवं समाजसेवी दिलीप राय बलवानी के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई वाराणसी के नवलपुर शिवपुर स्थित सर्वेश्वरी नगर कॉलोनी निवासी डॉ परमेंद्र सिंह की तहरीर पर की है। मामले की जांच की जा रही है।

 हालांकि दिलीप राय ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए विरोधियों की साजिश करार देते हुए पलटवार किया कि मुझसे डॉ परमेंद्र सिंह के भाई डा0 संजय सिंह ने अपने विद्यालय में मैनेजमेंट कोटे से मेरे दो छोट भाई, भयहू और बहनोई को बीएड करवाने के लिए मुझसे 13 लाख रूपये मेरे लखनऊ आवास पर आकर लिया था। जिसमें उन्होने कुछ पैसा वापस किया था बाकी सात लाख रूपये अभी इनके पास है। मैने जो  पैसा डा0 संजय सिंह के खाते में दिया है उसकी पर्ची भी मेरे पास है, जब पैसा मांगा तो नही दिया। मैने वाराणसी के शिवपुर थाने में शिकायत किया, पुलिस इनके घर जाने लगी तो वे भड़क गये अब मेरी छवि धूमिल करने का काम कर रहे है। 
 लाॅक डाउन के दरम्यान मेरे द्वारा किये गये कार्यो को लेकर बढ़ी लोकप्रियता से ये लोग घबरा गये है, इस लिए ये लोग उलजलूल कार्य कर रहे है और करवा  भी रहे है। 
मालूम हो कि  डॉ परमेंद्र ने  पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि दिलीप राय बलवानी को लखनऊ में जमीन के लिए साढ़े सात लाख रुपये दिया था। इसमें साढ़े तीन लाख रुपये 12 जनवरी 2019 को उनके ऑफिस में नकद और शेष चार लाख रुपये 16 फरवरी 2019 को प्रिया इंफ्रावेंचर के खाते में जमा किया गया। उन्होंने न तो जमीन दिलवाया और न ही पैसे वापस किए। काफी दबाव बनाने पर दिलीप ने पैसे वापस करने के लिए दो चेक भी दिए, लेकिन उसमें जानबूझकर खामी छोड़ने के चलते चेक से भुगतान नहीं हो सका। उनकी तहरीर पर पुलिस ने दिलीप राय बलवानी और उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रीता राय बलवानी के खिलाफ 10 दिसंबर को केस दर्ज किया है।
 इस संबंध में दिलीप राय बलवानी का कहना है कि समाजसेवा से मेरी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर कुछ लोग छवि खराब करने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। मेरी कंपनी प्रिया इंफ्रावेंचर्स रीयल स्टेट का काम करती ही नहीं। कंपनी सिर्फ सरकारी कार्यों से संबंधित कार्य ही करती है। दरअसल, परमेंद्र सिंह के भाई ने बीटीसी व बीएड के दाखिले को लेकर मुझसे पैसे की मांग की थी। मैंने उनके खाते में सात लाख रुपया भेज दिया था। अब मैने उनसे पैसे की मांग की तो अपने प्रभाव के बल पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। बलवानी ने यह भी कहा कि जो चेक डॉ परमेंद्र सिंह ने दिखाया है वह मेरा है ही नहीं। 

Related

news 598086940123828416

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item