लाइसेंसी पिस्टल से फायरिग कर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार

   
 जौनपुर।  मड़ियाहूं क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव में मुर्गा की दुकान पर लाइसेंसी पिस्टल से फायरिग कर दहशत फैलाने के आरोपित को पुलिस ने रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल व चार कारतूस बरामद किया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ भारती ने बताया कि ताजुद्दीनपुर गांव में अनुसूचित जाति के हरिनाथ के कटरे में स्थित रूस्तम अली निवासी उगापुर की मुर्गे की दुकान पर गत सात दिसंबर की शाम करीब सात बजे घटना हुई थी। ताजुद्दीनपुर गांव निवासी आरोपित बृजेश सिंह ने चिकेन के दाम को लेकर कहासुनी होने पर लाइसेंसी असलहे से फायरिग कर दहशत फैला कर वहां लोगों को डराया-धमकाया था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपित फरार हो चुका था। तभी से आरोपित की तलाश की जा रही थी। रविवार की शाम मुखबिर की सूचना पर आरोपित को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल व चार कारतूस बरामद हुए हैं। जरूरी लिखा-पढ़ी के बाद सोमवार को आरोपित का चालान कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपित के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को अलग से भेजी जाएगी।


Related

news 3757143331532900643

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item