धीमी गति से हो रहे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य देखकर भड़के नोडल अधिकारी

 जौनपुर : सचिव, कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा निर्माणाधीन उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कालेज तथा सिटी रेलवे स्टेशन के निकट उपरगामी पुल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज तथा उपरगामी पुल के निर्माण में तेजी लाकर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। मेडिकल कॉलेज का रिवाइज स्टीमेट शासन को भेजा गया है। नोडल अधिकारी ने कहा कि उनकी तरफ से एक पत्र शासन को रिवाइज स्टीमेट की स्वीकृति हेतु भेजा जाए। सिटी रेलवे स्टेशन के निकट निर्माणाधीन उपरगामी पुल का कार्य प्रगति धीमी होने पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश परियोजना निदेशक जे0पी0 गुप्ता को दिया। उन्होंने कहा कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर पुल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्र एंव जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर डी यादव मौजूद रहे।

Related

news 6959966195069082698

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item