खेतासराय : रविवार की दोपहर क्षेत्र के बरंगी गावं में छत के ऊपर से गुजरे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक ही परिवार को 6 लोग झुलस गए जिनका उपचार मानी कलां के एक निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार बरंगी गांव निवासी परवेज़ के घर ऊपर से हाई वोल्टेज तार गया हुआ है ।दोपहर के समय हबीबा 25 वर्ष कपड़े डालने के लिए छत पर गई तो असावधानी वश भीगा कपड़े से तार छू गया ।जिससे हबीबा झुलस गई ।उनकी आवाज़ सुनके महताब 13 वर्ष मौके पर पहुंचा तो वह भी झुलस गए ।परिवार के अन्य लोग शादाब , परवेज़ , दानिश, अबुसाद , भी करेंट की चपेट में आ गए ।महताब व हबीबा गम्भीर रूप से झुलस गए है जिनका उपचार मानी कला के एक निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है ।बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है ।परवेज़ ने कई बार बिजली विभाग को तार हटाने के प्रार्थनापत्र दिया लेकिन तार नही हटा ।