सामूहिक विवाह में 45 जोड़ो ने लिए सात फेरे , इन लोगो ने दिया आशीर्वाद

जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड मछलीशहर तथा डोभी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत  कुल 45 जोडो का विवाह मंत्रोचार तथा रिती-रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। मछलीशहर में अटल मनरेगा पार्क, आदर्श ग्राम पंचायत जमुहर तथा डोभी के अटल मनरेगा पार्क, आदर्श ग्राम पंचायत बीरीबारी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह में मछलीशहर में 20 तथा डोभी में 25 जोड़े सम्मलित हुए। विवाह समारोह में मछलीशहर में मुख्य अतिथि सांसद मछलीशहर बी0पी0 सरोज तथा डोभी में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा दिनेश चौधरी ने सम्मलित होकर नवविवाहित वर-वधू को आर्शीवाद एवं शुभकामनाएं दी।

 इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब लड़कियों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराकर बहुत ही पुण्य का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने नवविवाहितों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी की परिकल्पना से ही गरीब असहाय लोगों की शादियां कराई जा रही हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और नवविवाहिता से कहा कि सभी मिलजुल कर अपने नव जीवन की शुरुआत करें। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा नवविवाहित जोडो को आर्शीवाद देते हुए कहा कि आप लोगो की नई जिन्दगी की शुरुआत आज से हो रही है इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 
 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जोडे को 20 हजार रुपये उनके खाते में भेजा गया तथा 10 हजार रुपये का गृहस्थी का सामान दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक जोडो का एक-एक कम्बल, कम्पोजिट विद्यालय वीरीवारी द्वारा पांच बरतन, ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति डोभी एवं केराकत की तरफ से प्रत्येक जोडे को एक-एक प्रेशर कुकर उपहार स्वरुप दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी राज कुमार द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी डोभी रामदरश चौधरी, प्रतिनिधि विधायक केराकत शैलेष पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी मछलीशहर राजन राय उपस्थित रहे।

Related

news 1120839633797992644

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item