शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ जिला पंचायत की बैठक, पास हुआ एक सौ 40 करोड़ का बजट

जौनपुर। जिला पंचायत की आज इस कार्यकाल का अंतिम बैैठक जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव की अध्यक्षता में विभाग के सभागार में सम्पन्न हुई। आखिरी बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में सदस्यो की सहमति से 2021-2022 के लिए एक सौ 40 करोड़ का बजट पास हुआ। बैठक में जिला पंचायत सदस्य पप्पू रघुवंशी ने सभी सदस्यो की तरफ से सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि कम से कम हमारे मिटिंग का हाल का मरम्मत कराकर बैठने के लिए उचित व्यवस्था किया जाय। चंदवक के जिला पंचायत सदस्य वरूण सिंह ने कहा कि हमारे अध्यक्ष राजबहादुर यादव का कार्यकाल सराहनीय रहा है जिसका परिणाम रहा कि सभी 82 सदस्य विभिन्न राजनीतिक दलो से जुड़े होने के बाद भी किसी ने विरोध नही किया। मैं खुद बीजेपी का सच्चा सिपाही हूं इसके बाद भी मै पूरे दावे के साथ कह रहा हूं कि जिला पंचायत को न ऐसा अध्यक्ष मिला था न मिलेगा। अंत में सभी सदस्यो का धन्यवाद देते हुए अध्यक्ष राजबहादुर यादव कहा कि जिस तरह से आप लोगो का सहयोग रहा है उसी तरह आगे भी मिलता रहेगा। इस मौके पर नये विधायक लकी यादव का जोरदार स्वागत किया गया। 


Related

news 2430855868114963159

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item