उचक्कों बाइक की डिग्गी से उड़ाए एक लाख 20 हजार रुपए
जौनपुर। मुंगराबदशापुर नगर में सोमवार को दोपहर में जाम के दौरान बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की बाइक की डिक्की से उचक्कों ने 1.20 लाख रुपये उड़ा दिया। सूचना पर पुलिस ने काफी भागदौड़ की लेकिन उचक्कों का कोई सुराग नहीं मिला।
थाना क्षेत्र के इटहरा गांव निवासी श्याम शंकर तिवारी उर्फ लल्ले प्रतापगढ़ मार्ग पर गोरैयाडीह गांव में भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। सोमवार को उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से एक लाख बीस हजार रुपये निकाले। रुपये बाइक की डिक्की में रखकर वापस ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे। नगर में तिराहे पर लगे जाम में वह फंस गए। जाम से निकलने के बाद केंद्र पहुंचे तो बाइक की डिक्की टूटी व उसमें रखे रुपये गायब मिले। उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। तुरंत उन्होंने थाने पर जाकर सूचना दी। उचक्कों की तलाश में पुलिस ने भागदौड़ की, परंतु उनका सुराग नहीं मिला। पुलिस उचक्कों का पता लगाने के लिए बैंक और रास्ते में जाम वाले स्थान पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।