औचक निरीक्षण में खुली चिकित्सा व्यवस्था की पोल , 19 कर्मचारी लापता मिले

   जौनपुर।  स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जानने के लिए अधिकारियों ने सोमवार को कई अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शा के दो और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी के 17 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। बीरीबारी के गायब कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया। 

 बक्शा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह 9.45 बजे सीएमओ डा. राकेश कुमार पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। इस दौरान गुलाब चंद व नमित कुमार अनुपस्थित मिले। अस्पताल पर करीब दस बजे पहुंचे डा. अनुराग व फार्मासिस्ट सीएल गौतम से सीएमओ ने पूछताछ की। इसके पूर्व सीएमओ ने स्टाप नर्स ज्योति सिंह से अस्पताल की जानकारी ली। उन्होंने डिलीवरी व लेबर रूम से लेकर अस्पताल परिसर का मुआयना भी किया। निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुरूप मरीजों को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसमें लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में कायाकल्प योजना में लगातार तीन बार अव्वल रहकर पूर्वांचल में विजेता बने बीरीबारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डिप्टी सीएमओ डा. एससी वर्मा ने सुबह 9.45 बजे निरीक्षण किया। इस दौरान बिना किसी सूचना के 17 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित चिकित्सक एवं कर्मचारियों को कड़ी हिदायत देते हुए डिप्टी सीएमओ ने वेतन रोकने का आदेश दिया। हिदायत दी कि सभी लोग निर्धारित समय पर अस्पताल आ जाएं। कहा कि शिकायत मिली है कि सीएचसी के कुछ कर्मचारी सुबह उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके दिन भर गायब रहते हैं। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ के निर्देश पर औचक निरीक्षण किया गया।

Related

news 6232384231038027078

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item