17 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले
https://www.shirazehind.com/2020/12/17_14.html
जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से जंग जारी है। सोमवार को स्वस्थ हुए चार लोगों को जहां छुट्टी दी गई वहीं 17 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। जनपद में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6408 हो गया है। राहत की बात यह है कि अब तक 6131 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। कोरोना के संक्रमण से नियंत्रण के लिए जनपद में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सभी विकास खंडों में शिविर लगाकर 915 लोगों का नमूना लिया गया। टीम ने लक्षण वाले व संक्रमितों के संपर्क में आने वालों का एंटीजन किट से जांच किया। बाकी लोगों का नमूना आरटी-पीसीआर से जांच के लिए भेजा गया।