17 मरीजो ने कोरोना से जीती जंग, पांच नये पाॅजिटिव
https://www.shirazehind.com/2020/12/17.html
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज कोरोना के 883 सैम्पल का रिपोर्ट आयी है। जिसमें पांच पाॅजिटिव है तथा 878 लोगो की रिपार्ट नेगेटिव आयी है। 17 मरीज ठीक होकर घर चले गये है।
आज के 5पॉजिटिव केसेस को मिला करके अब जनपद में 6353पाजिटिव केस हो गए हैं,अब तक 6103मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। 95मरीजों की अब तक death हो चुकी है।