मतदाता सूची पुनरीक्षण विशेष दिवस 13 दिसंबर
https://www.shirazehind.com/2020/12/13_13.html
जौनपुर : जनपद में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज बूथ लेवल अधिकारियों ने अपने अपने बूथ पर बैठकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज तथा प्राथमिक विद्यालय खानपुर में मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा बूथ लेवल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने सभी से अपील की है कि बूथ लेवल अधिकारियों के पास मतदाता सूची है तथा नाम बढ़ाने घटाने आदि के फार्म 6, 7, 8 भी है । सभी लोग बूथ पर जाकर मतदाता सूची देख ले।अगर किसी का नाम छूटा हुआ हो या गलत हो तो संबंधित फार्म भर कर के वही जमा कर दे। जिससे कि मतदाता सूची में नाम जोड़े जा सके और जो नाम गलत है उन्हें काटे जा सके । इस अवसर का लाभ सभी लोग उठाएं जिससे कि मतदाता सूची शुद्ध बनाई जा सके उसमें किसी प्रकार की त्रुटि ना रहे।
सभी राजनीतिक दलों से भी अनुरोध है कि वह अपने बूथ लेवल एजेंट को बूथों पर अवश्य भेजें और वह मतदाता सूची को देख लें जिनके नाम नहीं जुड़े हो उनके जुड़वाने हेतु और जिनके नाम गलत हो उन्हें कटवाने हेतु फार्म भरवा कर जमा कर सकते हैं।