13 दिसम्बर को जौनपुर आ रहे है डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
https://www.shirazehind.com/2020/12/13.html
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 डा0 दिनेश शर्मा 13 दिसम्बर 2020 को 11.00 बजे ग्राम-जंगीपुर कलां, थाना-सरायख्वाजा जौनपुर पहुचेंगे। 12.00 से 12.30 बजे तक माध्यमिक/उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 12.45 बजे ग्राम-जंगीपुर कलां, पोस्ट जंगीपुर खुर्द, थाना-सरायख्वाजा जौनपुर से प्रस्थान कर अपरान्ह 05.15 बजे लखनऊ पहुचेंगे।