अब M L C चुनाव का घमासान शुरू , गुरुवार से होगा नामांकन
https://www.shirazehind.com/2020/11/m-l-c.html
जौनपुर। विधानसभा उपचुनाव की गहमागहमी खत्म भी नहीं हुई कि विधान परिषद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके लिए गुरुवार से नामांकन होगा। इस चुनाव में जनपद के 54847 मतदाता वोट डालेंगे। इसके लिए 72 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव के संबंध में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।
वाराणसी खंड शिक्षक व स्नातक चुनाव के लिए पांच नवंबर से नामांकन होगा। तीन दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वाराणसी खंड शिक्षक के लिए 6428 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 5176 पुरुष व 1252 महिला मतदाता हैं। वहीं वाराणसी खंड स्नातक में 48419 मतदाताओं 33959 पुरुष और 14460 महिला मतदाता हैं। जिले में शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए 21 ब्लाकों में व एक कलेक्ट्रेट में तथा स्नातक के लिए 47 ब्लाकों और आठ कलेक्ट्रेट में मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए 19 नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। सभी मतदान स्थलों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। जिले में कर्मियों एवं वाहनों की समुचित उपलब्धता होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।