प्लेटफॉर्म पर गंदगी देख भड़के डीआरएम
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_96.html
जौनपुर। डीआरएम उत्तर रेलवे संजय त्रिपाठी शुक्रवार शाम तीन बजे जौनपुर जंक्शन पर बुनियादी सुविधाओं को देखने पहुंचे। उन्होंने पुरानी इमारत को दुरुस्त का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही स्टेशन परिसर में साफ-सफाई को लेकर भी चेताया। तकरीबन पंद्रह मिनट स्टेशन पर रहे डीआरएम ने सर्कुलेटिग एरिया का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लखनऊ से अकबरपुर और टांडा से जफराबाद तक हुए विद्युतीकरण का परीक्षण करने को 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलवाई। शाहगंज रेलवे स्टेशन पर कुछ देर तक रुक कर यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया।