आग से आठ मवेशी जिन्दा जले
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_91.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नीभापुर गांव में सोमवार की देर रात पशुशाला में लगी आग में आठ मवेशी जिदा जल गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पशु स्वामी के मुताबिक मृत मवेशियों की कीमत पांच लाख रुपये से अधिक थी। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गांव के अजीत कुमार मौर्य ने घर के सामने पशुशाला बनवा रखी है। उसी में रोजाना की तरह सोमवार को भी उन्होंने अपनी चार भैंस, दो गाय व दो बछिया को बांध रखा था। आधी रात में मवेशियों की आवाज सुनकर परिवार के लोग जागे तो पशुशाला धू-धू कर चल रही थी। आग बगल में स्थित भूसे के ढेर तक फैलने के बाद और भी भयावह हो गई। इसमें मवेशी भी झुलस रहे थे। परिजनों के शोर मचाने पर जुटे आस-पास के ग्रामीण आग बुझाने में मदद करने लगे। किसी तरह से आग बुझाई गई, लेकिन तब तक बुरी तरह से झुलस जाने के कारण सभी आठ मवेशियों की मौत हो चुकी थी। आग लगने का कारण साफ नहीं हो सका।