मनबढ़ युवक ने एक किशोर को जमीन पर पटक कर तोड़ा हाथ - पैर
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_9.html
जौनपुर। शहर के रिजवी खां (चहारसू चौराहा) मोहल्ले में गुरुवार की रात मनबढ़ युवक ने घर के पास खेल रहे किशोर को उठाकर जमीन पर पटक दिया। उसका हाथ-पैर टूट गया। घायल किशोर के पिता को जान से मार डालने की धमकी देते हुए आरोपित फरार हो गया। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उक्त मोहल्ला निवासी चाय की दुकान चलाने वाले मोहम्मद शमीम का पुत्र मोहम्मद शकील (14) रात करीब आठ बजे घर के पास खेल रहा था। आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर मोहल्ले के ही मनबढ़ शाहिम पुत्र कैश ने शकील को दोनों हाथों से उठाकर घर के सामने ले जाकर जमीन पर पटक दिया। शकील का एक हाथ व एक पैर टूट गया। शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आईं। मोहम्मद शमीम के एतराज करने पर आरोपित उन्हें जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गया। घायल बालक को स्वजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि मोहम्मद शमीम की तहरीर पर आरोपित शाहिम के विरुद्ध मारने-पीटने, गाली-गलौच व जान से मार डालने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोटों के संबंध में मेडिकल मुआयना आने के बाद मुकदमे में जरूरी होने पर अन्य धाराएं जोड़ दी जाएंगी। फरार आरोपित की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।