आधा दर्जन असलहाधारी बदमाशों ने सराफा कारोबारी को लूटा

 जौनपुर।  लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर शाहगंज थाना क्षेत्र के बड़ागांव के पास मंगलवार की शाम बाइक सवार आधा दर्जन असलहाधारी बदमाशों ने सराफा कारोबारी से करीब सवा चार लाख रुपये मूल्य के आभूषण व नकदी लूट लिया। पुलिस घंटों भागदौड़ करने के बाद भी कोई सुराग नहीं पा सकी। 

 पड़ोसी जिले आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र के बिलारमऊ निवासी सूरज कुमार सोनी की सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर में खुटहन रोड पर अहम ज्वेलर्स नामक सराफा की प्रतिष्ठान है। रोजाना की भांति शाम को दुकान बंद कर सूरज सोनी बाइक से घर जा रहे थे। करीब साढ़े छह बजे शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में पुलिया के पास पहुंचे तो घात लगाकर पीछा कर रहे तीन बाइकों पर सवार छह की संख्या में बदमाशों ने ओवरटेक कर रोकने के बाद तमंचा सटाकर सूरज कुमार सोनी से नकदी व आभूषणों से भरा बैग लूट लिया। दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश शाहगंज की तरफ भाग गए। कुछ बदमाश हेल्मेट लगाए थे और कुछ ने गमछे से मुंह ढंके थे। सराफा कारोबारी ने करीब एक किलोमीटर दूर स्थित सराय मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी पर जाकर घटना की सूचना दी। कारोबारी के अनुसार बैग में करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सोना, एक लाख रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण और नकद तीस हजार रुपये थे। पुलिस बताए गए हुलिए के आधार पर घंटों भागदौड़ करती रही, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र से उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क कर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं चुनाव ड्यूटी में मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में हूं। ऐसी किसी घटना की मुझे जानकारी नहीं है।

Related

news 2833847970523535488

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item