आज़मगढ़ में जौनपुर एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या

  जौनपुर : आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र स्थित जमीरपुर में रिश्तेदार के यहां बेटे की शादी का कार्ड देने गए व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप बेटे की पहली पत्नी के घरवालों पर है। पूर्व में बेटे की शादी हुई थी लेकिन किन्हीं कारणों से शादी निभ नहीं पाई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  

 सरपतहां थाना क्षेत्र के तेतरहा गांव निवासी लालता राम (55) के बेटे की शादी दिसंबर में है। पूर्व में भी बेटे की शादी हुई थी लेकिन शादी निभ नहीं पाई। इस वजह से लालता ने बेटे की दूसरी जगह शादी तय की। पहली शादी महराजगंज थाना क्षेत्र के जमीनपुर गांव में हुई थी। इसी गांव में लालता के भाई का भी समधियाना है। बृहस्पतिवार को लालता बेटे के दूसरी शादी का कार्ड देने के लिए अपने भाई के समधी के यहां आए थे। जहां उनकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। बेटे ने आरोप लगया है कि कार्ड देकर वह वापस लौट रहे थे तो उनकी पहली पत्नी के घर वालों ने उनके पिता को रास्ते में रोक लिया। लाठी डंडे से हमला किया और इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर महराजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाबत बेटे ने महराजगंज थाने में अपने पहले ससुराल के लोगों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है। 

Related

news 4244631867322338129

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item