गीजर का प्रयोग करने वाले जरूर पढ़े ये न्यूज़
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_86.html
जौनपुर। शहर के सुक्खीपुर (शकरमंडी) मोहल्ले में गुरुवार को गीजर के तार में उतरे करेंट की चपेट में दो सगी बहनें आ गईं। उक्त मोहल्ला निवासी राकेश सोनकर की पुत्रियां रिया (15) व काजल (12) पानी गरम करने के लिए गीजर चलाए हुईं थीं। तार में करेंट उतरने से दोनों झुलस गईं। गनीमत थी कि झटका लगने से छिटककर दूर कुछ दूर गिरने से जान बच गई। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत खतरे से बाहर है।