वरिष्ठ शिक्षक के साथ यह व्यवहार कदापि बर्दाश्त नहीं
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_82.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की सोमवार को आनलाइन बैठक हुई। इसमें विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष, पीएचडी सेल के निदेशक व टीडी पीजी कालेज, बीएड विभागाध्यक्ष डा.समर बहादुर सिंह के आवास पर रविवार को पुलिस बल के दबिश व परिवारीजनों से अभद्र व्यवहार पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया।
शिक्षक संघ अध्यक्ष डा.विजय कुमार सिंह व महामंत्री डा.राहुल सिंह ने कहा कि एक सम्मानित शिक्षक के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार, विद्वेषपूर्ण अपमान से पूरे शिक्षक समुदाय में रोष उत्पन्न करने वाली है। अपने सादगी व कर्तव्यपरायणता के लिए जाने वाले वरिष्ठ शिक्षक के साथ यह व्यवहार कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर उन पर की गई कार्रवाई रोकते हुए खेद नहीं प्रकट किया गया तो शिक्षक संघ सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाएगा। शिक्षक संघ की संपूर्ण कार्यकारिणी ने एकमत होकर अपना समर्थन प्रदान दिया।