तीन बाइक सवारों के पास से नौ लाख रूपये बरामद, पुलिस ने किया सीज

जौनपुर ।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के करंजाकला बाजार में सरायख्वाजा पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान तीन बाइक सवारों के पास से नौ लाख से अधिक की नकदी बरामद हुई। जिसे पुलिस ने सीज कर मजिस्ट्रेट को सौंप दिया। 

 जानकारी के अनुसार मल्हनी उपचुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता चलाई जा रही हैं । चेकिंग के दौरान ही पुलिस को सूचना मिली कि मतदाताओं को बाईक से पैसे बांटे जा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने सक्रिय हुई और करंजाकला बाजार में चेकिंग अभियान चलाने लगी। इसी दौरान तीन बाइक सवारों को पुलिस ने घेराबंदी कर रोका ।छानबीन की।जिसमें सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के शिवम सिंह व रोहित सिंह व हुसैनाबाद निवासी  जावेद अहमद के पास से कुल 916336 रूपये नगदी बरामद हुए। 
पकडे गये लोगों से थानाध्यक्ष सुधीर कुमार आर्य ने पैसे की जानकारी व प्रमाण मांगे। वह देने में असफल रहे। हिसाब न दिए जाने के कारण पुलिस टीम ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में बरामद नगदी को सीज करते हुए आचार संहिता निगरानी टीम व स्टेटिक टीम को सूचना दिया और बरामद नकदी को मजिस्ट्रेट को सुपुर्द कर दिया ।
 इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि तीन संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया ।उनके पास बैग से नगदी बरामद हुई । उनसे पूछताछ पर वह कोई सटीक जानकारी नहीं दे पाए। जिसके बाद विधिक कार्रवाई की गई।

Related

news 1137808345665394005

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item